भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मान समारोह मुन्सियारी में

Uk live
0

रिपोर्ट... नदीम  परवेज 

 पिथौरागढ़.. भारतीय_जनता_पार्टी द्वारा तल्लाजोहार मंडल मे वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ का  जिन्होंने  जनसंघ के समय से अपना दायित्व समझकर पार्टी के लिए लम्बे समय तक कार्य किया । और पार्टी को बरकरार रखा । ऐसे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को  आज के #मुख्य_अतिथि उत्तराखंड सरकार मे  #राज्यमंत्री  माननीय श्री #शमशेर_सत्याल जी द्वारा शोल उड़ाकर, डायरी एवं  भगवान श्री राम जी के  भव्य मन्दिर का पोस्टर देकर सम्मानित किया गया ! साथ ही युवा मोर्चा, obc मोर्चा, sc मोर्चा, st मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, के सभी नव दायित्व पदाधिकारियों का भी आदरणीय मंत्री जी द्वारा स्वागत एवं सम्मानित किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top