संचार सुबिधा ठप्प होने से ग्रामीणों मे रोष

Uk live
0

 Team uklive

  उत्तराखंड.. ग्राम सभा लीती में विचला दानपुर में संचार सुविधा ना होने के संबंध में आज "रोष प्रदर्शन" किया गया। जिसमे 60 से अधिक महिलाएं एवं युवा साथी, बुजुर्ग एवं ग्रामीण थे।

 जिसमें मेरे ( भूपेंद्र कोरंगा युवा समाजसेवी) साथ बलवंत कोरंगा अध्यक्ष नव युवक मंगल दल लीती, ग्राम प्रधान लीती चामू कोरंगा, एवं महिलाओं द्वारा टावर मेे चडकर संबोधन एवं विरोध प्रकट किया। प्रदर्शन में  कविंद्र कोरंगा, खड़क कोरंगा ,पान सिंह,  बसंती देवी, प्रेमा कोरंगा, विद्या, सरुली देवी, लछमा देवी, पुष्पा कोरंगा, नंदन कोरंगा, आदि कई दर्जनों युवा साथी एवं महिलाएं थे। 

इसके बाद उप जिलाधिकारी कपकोट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड को ज्ञापन दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top