Team uklive
टिहरी... भूतपूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर के सहयोग से उत्तराखंड राज्य के निखिल कोहली और अंकित मनोहरी का चयन किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल टीम में नेट बॉलर के लिए किया गया है इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखने में वसीम जाफर का विशेष सहयोग रहा है निखिल कोहली मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चम्बा डंडासली के रहने वाले हैं निखिल कोहली पिछले वर्ष अंडर 23 और इस वर्ष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल चुके हैं निखिल कोहली और अंकित मनोहरी ने राज्य का नाम रोशन किया है.


