रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... शनिवार को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने कैम्पटी मे हुए मर्डर खुलासे को लेकर प्रेस आयोजित की. उन्होंने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि 17 मार्च को संजू पुत्र कमलदास ने थाना कैंपटी मे अपने भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर पुलिस तुरन्त एक्शन मे आई.
एसएसपी ने बताया नरेन्द्रनगर छेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली ने मौके पर जाकर निरिक्षण किया जिसके बाद थाना पुलिस एवं एसओजी को मिलाकर टीम का गठन किया गया.
पुलिस द्वारा महज तीन दिन मे आरोपी नितिन कुमार पुत्र मदनलाल, दिनेश दास पुत्र रोशनदास एवं पिंकी पत्नी मृतक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई जिस पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर दिया.
पूछताछ मे पता चला कि मृतक अपनी पत्नी पिंकी के साथ शराब के नशे मे मारपीट करता था जिस पर नितिन जिसका पिंकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
नितिन कुमार ने पिंकी के कहने पर दिनेश कुमार की सहायता से शिवदास को अपने कमरे मे बुलाकर पहले उसे शराब पिलाई उसके बाद शिवदास के सर पर सरिया मारकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर सरिया, खून लगी बेड सीट, तकिया एवं मृतक के जूते बरामद कर लिए जिनको अपराधीयों ने पेट्रोल पम्प के पास झाड़ियों मे छुपा दिया था.
एसएसपी ने बताया तीनो आरोपी हिमाचल भागने की फिराक मे थे उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया जिस पर पुलिस टीम को पांच हजार एवं ढाई हजार का पारितोसिक ईनाम स्वरूप दिया जायेगा


