रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी : शनिवार को नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के द्वारा राजकीय जूनियर हाई स्कूल सुरसिंगधार मे कम्युनिटी हेल्थ प्रोग्राम किया गया जिसमे बिभिन्न प्रकार की बीमारियों की जानकारी एवं बचाव सम्बंधित जानकारी नाटक, चार्ट बिभिन्न गतिविधियों के द्वारा दी गई.
प्रोग्राम मे नर्सिंग कॉलेज के सेकेण्ड ईयर एवं फोर्थ ईयर के समस्त छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
प्रोग्राम मे बिद्यालय की प्रधानाध्यापिका हेमलता बहुगुणा, टी टी राणा, भुनेश्वरी पंत, स्वेता पंवार, यसोदा पुंडीर मोनिका नेगी, अंकित तिवारी, शिवानी रावत, धर्मेश थपलियाल, नर्गिस, अंकिता नेगी, अंजलि, यशोदा पुंडीर, चंपा पुंडीर सहित समस्त छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे.


