रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी .... आज ग्रामीण निर्माण विभाग उत्तरकाशी के कनिष्ठ अभियंता प्राविधिक कक्ष में आयोजित डिप्लोमा इंजीनियर संघ ग्रामीण निर्माण विभाग जनपद उत्तरकाशी के जनपद अधिवेशन में जनपदीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया।
सर्वसम्मति से इं. राहुल सिंह कोहली को निर्विरोध जनपद अध्यक्ष चुना गया साथ ही इं.अभिषेक रावत जनपद उपाध्यक्ष, इं.संदीप पंवार जनपद सचिव एवं इं. सीमा सजवान को वित्त एवं संयुक्त सचिव निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
नवीन कार्यकारिणी का गठन संघ के प्रांतीय एवं मंडल के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष एपी काला जी, प्रांतीय महासचिव रमेश थपलियाल , प्रांतीय वित्त सचिव राकेश कुमार सिंह , मंडल सचिव विनोद बडोनी उपस्थित रहे।
जनपद की बैठक में संघ के वर्तमान में चल रही समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने,10,16,26 की पुरानी एसीपी को लागू किया जाने तथा संघ के अष्टम महाअधिवेशन शीघ्र ही कराए जाने आदि मुख्य विदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में जनपद के पूर्व अध्यक्ष के एस राय जी, रविंद्र सिंह नेगी, रोशन सिंह कैंतूरा,विजय प्रकाश सुयाल, सतीश उनियाल आदि उपस्थित रहे।


