17 सालो से निर्वेरोध व्यापार मण्डल कोटी कॉलोनी के अध्यक्ष चुने जा रहे कुलदीप सिंह पंवार

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी... आज कोटी कॉलोनी में व्यापार मंडल के चुनावों में अध्यक्ष कुलदीप पंवार, सचिव गोपाल रतूड़ी , कोशाध्यक्ष प्रवीन रावत को सर्व सहमति से निर्विरोध चुना गया , नई टिहरी से आये चुनाव अधिकारी दीपक राणा ने बिधिवत सबि 143 दुकानों में जा कर सबि को सदयस्ता दिलवाई, फिर नामांकन के बाद 3 बजे तक कोई बी दावा न होने पर घोषणा की

17 सालो से निर्विरोध अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि अब चुनोतियाँ बढ़ गयी है टेहरी झील का मुख्य द्वार कोटी से सुरु होता है पर्यटन को बढ़ाने के लिये सरकार को नये प्रस्ताव दिये जायेंगे, सबि दुकानदार भाइयो को अपनी दुकान मसूरी की तर्ज पर बनानी चाहिये, सरकार को कोटी की दुकान कॉम्पलेक्स बनानी चाहिये इसके लिये सबि सहयोग को तैयार है, 10 मार्च को सबि इसी क्रम में dm टेहरी को मिलेंगे

बैठक में सचिव गोपाल रतूड़ी, कोशाध्यक्ष प्रवीन रावत, सहसचिव राजेश अरोड़ा, प्रमोद नेगी, रणबीर पंवार, लष्मी दत्त पांडेय, संजय, बरेंदर चौहान, सम्भू उनियाल, तिलक राज, विनोद नेगी, मूर्ति, कुँवर सिंह राणा, भगवान सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह, ठाकुर सिंह, विनोद अरोड़ा, अजय राणा, विनोद लाल, विजेय पाल रावत, सोनू भटनागर, मनीष भटनागर, ताजीम हुसैन, खुर्सीद, जुल्फिकार, अरविंद कुमाई, बलबीर सरियाल, जगदीश कंसवाल, बिष्ट जी, जगदीप पंवार, प्रदीप पंवार, सीला कुमाई, शाकम्बरी, रेखा थपलियाल, भटनागर एन्टी, सलीम, बबलू, आदि सभी  दुकानदार मौजूद थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top