महाकुम्भ 2021 का हुआ शंखनाद

Uk live
0

रिपोर्ट... नदीम परवेज 

 हरिद्वार... जूना अखाड़े की धर्म ध्वजा आरोहण के साथ ही *पेशवाई का आगाज अभूतपूर्व रहा*। *हिमालयन योगी स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज का पट्टाभिषेक* का कार्यक्रम आचार्य महामंडलेश्वर *अवधेशानंद गिरी जी महाराज*, जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय संरक्षक हरिगिरि जी महाराज, जूना अखाड़े के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरि जी महाराज व अनेकानेक साधु-संतों की उपस्थिति में हुवा। पट्टाभिषेक कार्यक्रम के बाद महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज ने *मां माया देवी से आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही दत्तात्रेय भगवान को साक्षी मानकर सपथ ग्रहण की। 

इसके बाद ढोल, दमाऊ की थाप के साथ स्वामी जी का अभिनन्दन किया गया. 

छलिया दल ने विभिन्न करतब दिखा कर कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बना दिया।* 

   पेशवाई के कार्यक्रम में हिमालयन योगी महामंडलेश्वर वीरेंद्रानंद गिरि जी महाराज का रथ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा*। पूरे हिमालय के संस्कृति के दर्शन उनके रथ पर हो रहे थे। लाखों लोगों ने पेशवाई में हिमालयन योगी जी का आशीवार्द प्राप्त किया। ये पहला अवसर था जब पूरा उत्तराखंड लोक गीतों में झूमते हुए*  पेशवाई का पुण्य लाभ प्राप्त कर रहा था। इस अवसर पर हवाई मार्ग से हैलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top