रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी.... पूर्व गंगोत्री विधायक ने राजयपाल को लिखा पत्र. हिमाचल की तर्ज पर दे मनरेगा कर्मियों को ग्रेड -पे/ ई. पी. एफ की सुविधा.
जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत विकासखंड भटवाड़ी एवं डुंडा के मनरेगा कर्मियों की मांगों के संदर्भ में पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने राज्यपाल को जिलाधिकारी उत्तरकाशी के द्वारा भेजा ज्ञापन।
पूर्व गंगोत्री विधायक ने ज्ञापन के द्वारा बताया राज्यपाल को मनरेगा कर्मियों का दर्द.
इनकी जायज मांगों पर महामहिम से हस्तक्षेप कर राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग की।

