लूट की योजना बनाते चार गिरफ्तार

Uk live
0

रिपोर्ट... गणेश पुजारा 

खटीमा... उधम सिंह नगर जनपद कीसीमांत कोतवाली खटीमा में पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार संदिग्धों को किया गिरफ्तार। पकड़े गए चार संदिग्धों के पास से पुलिस ने चाकू और नकबजनी का सामान किया बरामद। पुलिस ने पकड़े गए चारों संदिग्धों को जेल भेजा।


वीओ- सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में विगत कुछ दिनों में हुई चोरियों को देखते हुए पुलिस द्वारा रात में गश्त तेज कर दी गई है। खटीमा बाजार चौकी की रात्रि गश्ती टीम ने चार संदिग्धों को पकड़ा है। पकड़े गए चारों संदिग्धों के पास से पुलिस को चाकू और नकबजनी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चार संदिग्धों की पहचान शादाब, आरिफ,मोहम्मद फरमान और मोहम्मद गुमान निवासी इस्लाम नगर खटीमा के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों संदिग्धों को जेल भेज दिया है।

वही खटीमा एसएसआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस ने रात्रि को चार संदिग्ध लोगों को घूमते हुए पकड़ा है जिनके पास से पुलिस ने चाकू और नकबजनी का सामान बरामद किया है। पुलिस द्वारा चारों संदिग्धों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

          लक्ष्मण सिंह एसएसआई कोतवाली खटीमा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top