आगामी चारधाम यात्रा से पूर्व हर्सिल मे किये जा रहे कार्यक्रम अप्रैल माह तक कर ले पूर्ण : मयूर दीक्षित जिलाधिकारी

Uk live
0

 रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी ... आगामी चारधाम यात्रा से पूर्व हर्षिल में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहें कार्य माह अप्रैल तक पूर्ण कर लिए जाय। ताकि सुगम यात्रा के साथ श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए हर्षिल में सभी मूलभूत सुविधाएं सुलभ करवायी जा सकें। 

यह बात जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने हर्षिल में सम्बंधित अधिकारियों की अहम बैठक लेते हुए कही।


  जिलाधिकारी ने कहा कि गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटकों का महत्वपूर्ण पड़ाव हर्षिल है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत मास्टर प्लान के अंर्तगत सभी कार्य किए जाने है। इस हेतु हर्षिल में पारम्परिक घरों को बढ़ावा देकर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने, सड़क मार्ग का चौड़ीकरण व पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि बाजार में वाहन कतई भी पार्क न हो इस हेतु निर्माणाधीन पुल के पास खाली पड़ी भूमि का समतलीकरण कर पार्किंग हेतु उपयोग में लायी जाय। पार्किंग का संचालन व संरक्षण ग्राम सभा करें इस हेतु आवश्यक कार्यवाही कर ली जाय। उन्होंने निर्माणाधीन मोटर पुल एवं सड़क कार्यों में तेजी लाने के साथ ही माह जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। कौकड़गाड़ पर निर्माणाधीन पुल से बगोरी गांव की ओर जाने वाली सड़क का स्लोप/ढलान को कम किया जाय ताकि वहां स्थित पंचायत व आवसीय भवन आदि को क्षति ना पहुँच सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य बाजार को पारम्परिक स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जाएगा। इस हेतु सड़क को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कोबड पत्थर से बनाई जाएगी। मुख्य बाजार के पास सड़क पर किया गया अतिक्रमण हटाने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य करने के निर्देश ईई लोनिवि को दिए गए है। स्ट्रीट लाइटिंग के कार्य करने व बिजली की खुली तारों को अंडरग्राउंड करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए है।

 हर्षिल झील का कार्य शीघ्र शुरू कराने के साथ ही वाल पेंटिंग और पारम्परिक शैली के घरों को बढ़ावा देकर सौंदर्यीकरण के कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण करने को कहा गया है। हर्षिल को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के लिए घरों से निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े का अलग-अलग निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। 


  इस दौरान ग्राम प्रधान, हर्षिल, झाला,जसपुर,पुराली आदि द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। जिसमें स्वजल विभाग के अंर्तगत नमामि गंगे योजना के तहत सम्बंधित ग्राम सभाओं के बैंक खाते खोले जाय व बैंक की कनेक्टिविटी को ठीक किया जाय। उद्यान विभाग से सेब की दवाइयां समय से मिलें। कछोरा विद्युत स्टेशन को उच्चीकृत करने,सीएस सेंटर खोलने की मांग की गई। हैरिटेज बिल्डिंग झाला को संरक्षित करने की मांग की भी गई। हर्षिल स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की तैनाती करने, इंटर कालेज हर्षिल में एनसीसी कैडेट शुरू करने की मांग की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।

 बैठक में डीएफओ दीपचंद आर्य, उपजिलाधिकारी देवेंद्र नेगी,परियोजना निदेशक संजय सिंह,ईई लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री,पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, ईई आरईएस विभूविश्वमित्र सिंह रावत, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित हर्षिल,झाला, जसपुर,पुराली के प्रधानगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top