रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी... आज मंगलवार को महिलाओ पर लाठी चार्ज के विरोध मे कांग्रेस ने बिरोध प्रदर्शन किया.
टिहरी शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा की भाजपा सरकार का यह चरित्र उजागर हो चुका है कि इनके विरोध में उठने वाली कोई भी आवाज या अपनी जायज मांगों को लेकर लड़ने वाली जनता की आवाज को ये लोग हर कीमत पर कुचलना चाहते हैं,उसके लिए चाहे इन्हें लाठी-डंडे-गोलियों का सहारा भी लेना पड़े।इसी का उदाहरण है कि कल शांतिप्रिय ढंग से सड़क की मांग को लेकर गैरसैण बजट सत्र के दौरान प्रदर्शन कर रहे चमोली के प्रदर्शनकारियों पर भाजपा सरकार के इशारों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज किया गया।इस तानाशाही सरकार के दिन अब लद चुके हैं।
प्रदेश सचिव विजय गुनसोला तथा कुलदीप पवार ने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक इस सरकार के पास कोई भी उपलब्धि गिनाने के लिए नहीं है और यदि कोई इनसे सवाल करें तो उसको राष्ट्र द्रोही तथा देशद्रोही तक का तमगा लगा दिया जाता है।
महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष दर्शनी रावत एवं युवा कांग्रेस के नवीन सेमवाल ने कहा कि इस सरकार को गरीब आदमी और महिलाओं के सम्मान से कोई लेना देना नहीं है।हाल ही में इन्होंने दोबारा से गैस के दाम बढ़ाकर महिलाओं के किचन पर हमला बोला है तथा बेरोजगारी दर उत्तराखंड में अपने चरम पर है और नौजवान हताशा और निराशा का शिकार हो रहा है।