रिपोर्ट... नदीम परवेज
पिथौरागढ़.... आज दिनांक 2 मार्च को यूथ कांग्रेस पिथौरागढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर के नेतृत्व में गांधी चौक में एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोदी और शाह के मुखौटे पहने हुए सिलेंडर रखकर व क्रिकेट किट पहन कर विरोध प्रदर्शन जताया व एक पद यात्रा गांधी चौक से नगर पालिका तिराहे होते हुए महात्मा गांधी मार्ग से सिल्थाम तक की गई , जिसमें पेट्रोल में 100 रन बनाने वाले नरेंद्र मोदी व शतकवीर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
वक्ताओं ने कहा कि देश के इतिहास में नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जिन्होंने पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचाने का कीर्तिमान अपने नाम रचा और सरसों के तेल को ₹200 पार पहुंचाया व डीजल एवं रसोई गैस के दाम भी आसमान पहुंचाए , उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार देश में काबिज है तब से फल, सब्जी, राशन के साथ-साथ रोजमर्रा की चीजों के भी दाम आसमान छूते जा रहे हैं जिससे आम जनता परेशान है।
यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव #करन_सिंह व जिला महासचिव #आनंद_धामी द्वारा बताया गया कि भाजपा की सरकार रोज के रोज पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है जो जनविरोधी नीति है उन्होंने यह भी बताया कि आज गरीब के घर में उसकी रसोई में खाना बनना भी मुश्किल काम हो गया है और लोगों के लिए यहां, वहां ट्रांसपोर्टेशन करना भी मुश्किल हो गया है।
आज यूथ कांग्रेस द्वारा इसी महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया व कहा कि अगर जल्द महंगाई कम नहीं हुई तो कांग्रेस उग्र रूपी आंदोलन करने हेतु बाद होगी व जन जन से मिलकर इस भाजपा सरकार की पोल खोलेगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव प्रकाश देवली ,शिवम पंत, पारस सिंह , भूरे मिया,नवीन एरी,कार्तिक खर्कवाल, त्रिभुवन चुफाल,अभिषेक कोहली,भुवन जोशी,सागर कुमार,राजेश शर्मा,आशीष सुरकाली,महेंद्र नाथ, करन लावट,विनय वल्दिया,अंकुर महर,धीरज कुमार,कमलेश गिरी, देवेंद्र लोहिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।