कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने कि मांग

Uk live
0


रिपोर्ट --नदीम परवेज़

धारचूला... आदि कैलाश ॐ पर्वत टूर एंड ट्रेवल्स होमस्टे नाबी व्यास घाटी के संचालक नवयुवक मंगल दल नाबी के अध्यक्ष श्री मदन नबियाल का कहना है। कि उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित सीमांत क्षेत्र व्यास घाटी में पलायन को रोकने , पर्यटन को बढ़ावा एवं व्यास घाटी के सातों ग्राम पंचायतों के होमस्टे संचालकों के  परिवारों  एवं बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए आदि कैलाश ॐ पर्वत यात्रा 1 मई से शुरु होनी।  अतिआवश्यक है 

 इससे पूर्व कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा यात्रा हर वर्ष 1  जून से शुरु कि जाती  थी । और नवम्बर माह में समाप्त होती  थी    वर्ष 2020 में कोविड-19 के कारण यात्रा पूरी तरह बन्द रही व्यास घाटी के सभी होमस्टे संचालको एवं युवाओ को अपने  एक मात्र रोजगार का साधन ओर  पर्यटन से होने वाली आमदनी से वंचित होना पड़ा । सभी लोगों  को निराश होना पड़ा। वही नाबी होमस्टे के मुख्य संरक्षक अशोक नबियाल ने कहा कि वास्तव में कोविड-  19 के कारण हमारे व्यास क्षेत्र के सभी होमस्टे परिवारो एवं युवाओं को भारी  नुकसान झेलना  पड़ा ।

  व्यास क्षेत्र में सडक  (रोड) पहुचने से मात्र 5 दिन में ही यात्रा  पूरी होगी । पहले पैदल यात्रा से आदि कैलाश यात्रा धरचूला से 12-13 दिनों में होती  थी  ।अब रोड की कनेक्टिविटी  होने से पर्यटकों का आना और बढ़ेगा इससे हमारे सीमांत क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं एवम गरीब परिवारों के होम स्टे संचालको को आने वाले समय मे जरूर पर्यटन से रोजगार में वृद्धि होगी और हम यात्रा को इस वर्ष 2021 मई माह से आरंभ करने के लिए शासन प्रशासन से व्यास घाटी को पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही अब आने वाले समय मे 1मई से यात्रा आरंभ करने की मांग रखेंगे और ग्राम प्रधान नाबी श्रीमती सनम नबियाल का कहना है हम अपने क्षेत्र के होमस्टे संचालकों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए *N.R.I. / विदेशी पर्यटकों को* प्रोटेक्ट एरिया परमिट मिलना जरूरी है ।  इस परमिट के लिए हमने पहले से राज्य सरकार एवं जिला अधिकारी आयुक्त महोदय को ज्ञापन दिया है।

 हम I.T.B.P. कमांडर मिर्थी से भी मुलाकात कर बात करेंगे एवं उच्च हिमालय क्षेत्र ज्योलिंकोंग और नाभीढांग में  मई माह से पहले ही जल्दी कैंपो में जवानों को तैनात करने की  भी बात कि  जाएगी  जिससे हमारे व्यास क्षेत्र में  जल्द से जल्द आदि कैलाश ॐ पर्वत की यात्रा शुरु हो सके ।  और होमस्टे परिवार एवं युवाओं का रोजगार बढ़ सके जिससे आने वाले हर वर्ष में आदि कैलाश यात्रा ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन में  बारह माह शुरु हो सके. 

अंतराष्ट्रीय  चीन-नेपाल सीमा पर स्थित सीमांत क्षेत्र व्यास घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मुख्य बैठक में ग्राम सभा नाबी के निम्न लोग उपस्थित थे मुख्य संरक्षक होमस्टे नाबी श्री अशोक नबियाल, ग्राम प्रधान नाबी श्रीमती सनम नबियाल, नवयुवक मंगल दल नाबी के अध्यक्ष श्री मदन नबियाल, देव सिंह नबियाल, हीरा नबियाल, विक्रम नबियाल, लविंदर नबियाल, मनोज नबियाल, जनक नबियाल, हरीश नबियाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top