रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी.... बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत कोतवाली कीर्तिनगर में दिनांक 23.02.2021 से छात्राओं के लिए प्रारम्भ किया गया, सात दिवसीय आत्म-रक्षा प्रशिक्षण शिविर आज प्रतिभाग करने वाली *छात्राओं के मंगल-गान* के साथ समाप्त हो गया।
प्रशिक्षण शिविर द्वारा 120 से अधिक छात्राऐं लाभान्वित हुई।
प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर *मास्टर ट्रैनर सागर पुरी व हिमांशु भण्डारी द्वारा आत्म सुरक्षा तकनीको का प्रदर्शन किया गया ।
समापन समारोह में एसएसपी टिहरी गढवाल द्वारा बच्चो को प्रमाणपत्र, टी-शर्ट व कैप का वितरण* उत्साह-वर्धन हेतु किया गया व अपने सम्बोधन में बताया गया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से बालिकाओं के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका* निभाते है और उन्हे भविष्य में छेडखानी,चेन स्नेचिंग आदि जैसे अपराधों से निपटने में सक्षम बनाते है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर श्री रविन्द्र कुमार चमोली, उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर श्रीमती आकाक्षा वर्मा , नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी देवी जाखी , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय राम आदि मौजूद रहें।
छात्राओं द्वारा भी प्रशिक्षण के लिये टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।