ला-बेला रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Uk live
0

Team uklive

ऋषिकेश... आज दिनांक 14 मार्च को उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं ऋषिकेश चेस क्लब के सौजन्य से लक्ष्मण झूला स्थित लाबेला चेस एकेडमी में ला-बेला रेपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र से 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । 

 प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे श्री त्रिभुवन सिंह चौहान (गढ़वाल मंडल टूरिज्म के मशहूर दृश्य चित्रक) एवं विशिष्ट अतिथि श्री दिनेश पैन्यूली (महासचिव उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वधान में दीप प्रज्वलित करके उद्घाटन किया गया। 


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चौहान जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ हमें मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए शतरंज जैसे क्रियाकलाप खेलते रहना चाहिए ।

शतरंज प्रतियोगिता बेस्ट फाइव राउंड में खेली गई ।


प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-

प्रथम स्थान संजीव चौधरी, द्वितीय पुनीत सिंह असवाल,

तृतीय शेर सिंह थापा, चतुर्थ निश्चय ब्रेजा । 

बेस्ट बालिका खिलाड़ि ट्रॉफी नेहा कश्यप और राइजिंग स्टार ट्रॉफी लक्षिता चौधरी के नाम रही। 

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि त्रिभुवन सिंह चौहान एवं विशिष्ट अतिथि दिनेश पैन्यूली के द्वारा सभी विजेता और उप-विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ला-बेला एकेडमी के प्रबंधक धनीराम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही ऋषिकेश चेस क्लब के अध्यक्ष शेर सिंह थापा ने प्रबंधक धनीराम जी का विशेष धन्यवाद प्रेषित किया गया साथ ही अटलांटिस चैस क्लब देहरादून का आभार प्रकट किया जिन्होंने अपना भरपूर सहयोग इस प्रतियोगिता को दिया। 

इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष अमरदीप शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी बिष्ट, पिंकी पायल, पूनम चौहान, राघवेंद्र मिश्रा, विनय कुमार त्यागी, अमन कुमार त्यागी, सोमदत्त शर्मा, पूजा गुसाई, कुलभूषण द्विवेदी, अभिषेक रागडं आदि मौजूद रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top