रिपोर्ट... नदीम परवेज
धारचूला... धारचूला में स्थानीय महाशिवरात्रि के पर्व पर मेला कमेटी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिव महोत्सव का महोत्सव में रं कल्याण संस्था,अनवाल समुदाय,शिशु मंदिर,विद्या मंदिर,अनवाल समुदाय,के द्वारा कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ।
मुख्य अतिथि विधायक हरीश धामी ने सांस्कृतिक झांकियों तथा सांस्कृतिक मेले का महादेव की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह मेला पौराणिक मान्यताओं तथा सीमांत की स्थानीय संस्कृति की धरोहर है। इसको प्रत्येक वर्ष और भव्य रूप दिया जाएगा तथा मेला कमेटी को 21 हजार रुपये की सहयोग धनराशि दी और शिवमंदिर का सौंदर्यरीकरण में मदद का आश्वासन दिया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष दीवान सिंह पतियाल ने शिव उत्सव की जानकारी के साथ ही उपस्थित अतिथियों का स्वागत भी किया।
और मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
इस दौरान नेपाल से रं समाज के चमक तिंकरी के नेतृत्व में तिंकर गांव के महिलाएं और पुरूषों की पारंपरिक वेशभूषा में झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
ब्यास वैली के रौंकाग, नाबी,गुंजी,नपलचु,गर्ब्यांग,बुदि गांव, चौदास वैली तथा अनवाल समुदाय के लोगो ने शानदार छोलिया नृत्य के साथ पौराणिक शिव मंदिर तक झांकियों के रूप में पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा शिव की आराधना की गई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि देवकी गर्ब्याल, भागीरथी गर्ब्याल, कुसुम गर्ब्याल द्रोपदी गर्ब्याल, रुकुम बिष्ट,फल सिंह रौतेला भूपेंद्र सिंह थापा, प्रदुमन गर्ब्याल, नारायण दरियाल, महेंद्र धामी रहे।
कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र नबियाल, रूप सिंह दानू, व नरेश दानू ने किया।
दो दिवसीय शिवरात्रि पर्व में शांति व्यवस्था के लिए सीओ ओम प्रकाश शर्मा के निर्देश में कोतवाल प्रभात कुमार के नेतृत्व में 5 दरोगा,4 महिला व 26 कांस्टेबल तैनात हुए है।
और आईवा ग्रुफ के हरीश कुटियाल, राम ह्यांकी, ऐश्वर्या, राजू,टेशर आदि सदस्यों द्वारा शिव भक्तों को जलपान और प्रसाद वितरण किया जा रहा। और पिछले 5 सालों से आईवा ग्रुफ द्वारा शिवभक्तों को जलपान और प्रसाद वितरण किया जा रहा है।



