सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का पारंपरिक तरीके से हुई शुरुआत

Uk live
0

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

नई टिहरी। सिद्धपीठ ओणेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का पारंपरिक तरीके से शुरूआत हुई। भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक कर मिन्नतें मांगी। इस दौरान देव डोलियों के दर्शन के लिए भी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।

प्रतापनगर ब्लॉक के  देवल गांव में ओणेश्वर महादेव शिवरात्रि मेले का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप रमोला, जाखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी ने शुभारंभ किया। अध्यक्ष सजवाण ने कहा कि हम सबको अपने पौरांणिक मेला, थालों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओणेश्वर महादेव मंदिर में जो भक्त सच्चे मन से मन्नतें मांगते हैं, वह पूरी होती है। खासतौर पर निसंतान दंपत्तियों के लिए यह मंदिर विशेष लाभकारी है। ब्लॉक प्रमुख रमोला और सुनीता देवी ने कहा क्षेत्र की सांस्कृतिक और तीर्थाटन की दृष्टि से यह मेला जिले के अग्रणी मेलों में शामिल है। मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद भट्ट ने ओणेश्वर महादेव की महत्ता और मेले की रूपरेखा पर जानकारी दी। इससे पूर्व प्रतापनगर विधानसभा सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन कर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने देवता के औतारिया पदम सिंह राणा के आशीर्वाद लेकर श्रीफल और प्रसाद भेंट किया। मेले में सेवा-टीएचडीसी, प्रजापिता ईश्वरीय विवि समेत कई विभागों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने स्टॉल भी लगाए। इस अवसर पर राज्य मंत्री रोशनलाल सेमवाल, पूर्व विधायक विक्रम नेगी, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला उनियाल, मुरारी सिंह रांगड़, रघुवीर सजवाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, कनिष्ठ प्रमुख कामना सेमवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल, जयेंद्र सेमवाल, मुरारी लाल खंडवाल, उदय रावत, विकास नौटियाल, अंकित सेमवाल, कपिल जोशी, सौरव रावत, सरोप पंवार, राकेश थलवाल आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top