रिपोर्ट... गणेश पुजारा
खटीमा... भारतवर्ष में आज जहां महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है वही देशभर के शिवालयों में शिव भक्तों का हुजूम सुबह से ही उमड़ा हुआ है। शिवरात्रि के अवसर पर खटीमा के चकरपुर इलाके में भी पौराणिक बनखंडी महादेव शिव मंदिर में आज से 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले का आगाज हो चुका है। बनखंडी महादेव मंदिर में लगने वाले इस मेले का शुभारंभ खटीमा की एसडीएम निर्मला बिष्ट ने फीता काटकर किया। बनखंडी मंदिर चकरपुर में जहां सुबह से ही आज से भक्तों का हुजूम शिवालयों में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक करने को उमड़ा रहा। वही खटीमा क्षेत्र के आसपास के अलावा नेपाल व यूपी से भी श्रद्धालु इस पौराणिक से मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे। शिवरात्रि के अवसर पर मेले का उद्घाटन करने पहुंचे एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने इस अवसर पर कहा कि जहां आज से शिवरात्रि के अवसर पर चकरपुर स्थित बनखंडी महादेव मंदिर में 10 दिवसीय मेले का आगाज हो चुका है वहीं सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं को प्रशासन व मेरा कमेटी के माध्यम से किया गया है। शिवरात्रि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन की अपील है कि सभी लोग इस दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग कर मेले में उचित दूरी बनाए रखें। वहीं मेले में पहुंचे श्रद्धालु भी इस अवसर पर भोलेनाथ के शिवलिंग में जलाभिषेक कर बेहद खुश नजर आए, मंदिर में पहुँचे श्रद्धालुओ के अनुसार इस पौराणिक मंदिर पर उनकी बेहद मान्यता है वह हर बार शिवरात्रि पर भोलेनाथ के दर्शनों को वनखण्डी मंदिर में पहुँचते है। भोलेनाथ भी उनकी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं। जबकि मेला आयोजकों मंदिर कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार जहां बनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में हर शिवरात्रि पर विशाल मेला लगता है वही इस मंदिर के प्रति लोगों की अपार आस्था है ऐसी मान्यता है कि यह मंदिर में शिवलिंग रोहिणी नक्षत्र शिवरात्रि के दिन सात रंग बदलता है जिस के दर्शन करने सैकड़ों लोग शिवरात्रि मेले के दौरान चकरपुर स्थित शिव मंदिर में पहुंचते हैं।


