रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी.... टिहरी गढ़वाल युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी ने जिला कार्यकारिण का विस्तार करते हुये, जिले के छात्रसंघ नेताओं को मौका देते हुए उन्होंने अपनी युवा कार्यकारिणी का हिस्सा बनाया, जिनमें जिला महासचिव पद पर राहुल, गैरोला, महेश तोमर, उज्जवल नौटियाल, कपिल भंडारी, सुभाष सिंह, मनीष चौहान, अनूप रागढ़ को जिम्मेदारी दी गई जबकि बीरेंद्र चौहान, नीरज राणा, गंबीर सिंह पंवार ,भागेश कंडियाल, प्रवेश रागढ ,अंकित नैथानी काे जिला सचिव पद पर मनाेनीत किया गया.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कपिल जाेशी ने सभी पदाधिकारियाें की घाेषणा करते हुये कहा कि पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियाें का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करें तथा मिशन 2022 के लिये घर- घर और गांव गांव जाकर केंद्र एंव राज्य सरकार की नाकामियाें काे जन जन तक पहुंचाकर कांग्रेस काे मजबूत बनाने का काम करें।
नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों को उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी श्री कृष्ण सतरोड़ और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

