रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
टिहरी... टिहरी डाइट मे नृत्य, गायन,चित्रकला का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमे गायन प्रतियोगिता मे टिहरी से निर्मल सजवाण प्रथम, धनोल्टी की सानवी तोमर दुतिया, टिहरी की रवीना पठोई संयुक्त रूप मे एवं कीर्तिनगर से कुमारी सुमन तृतीय रही.
जबकि नृत्य प्रतियोगिता मे नरेन्द्रनगर से गरिमा असवाल एंड ग्रुप प्रथम, नरेन्द्रनगर से आकाश पाल एंड ग्रुप दुतिया, एवं टिहरी से इशिका एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रही.
चित्रकला प्रतियोगिता मे चौदह वर्ष से कम आयुवर्ग मे नरेन्द्रनगर से नीतू राज प्रथम , टिहरी से शिवम चंद रमोला दुइतिया, नरेन्द्रनगर से देवपाल सिंह तृतीय स्थान पर रहे तो वहीं चौदह वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे नरेन्द्रनगर से सत्यम यादव प्रथम, टिहरी से सिमरन रावत दुइतीय एवं नरेन्द्रनगर से ही प्रिया पांचाल तृतीय स्थान पर रही.
सभी बिजेताओ को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र एवं प्राइस मनी भेट स्वरुप दी.
इस मौके पर निर्णायक मण्डल के जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट एवं नोडल अधिकारी सतीश चंद नौटियाल ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए सभी बिजेताओ को सुभकामनाये दी.


