अन्धयारगढी सनगांव काणाताल मोटरमार्ग को लम्बे समय के बाद मिली स्वीकृती

Uk live
0

रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल 

टिहरी....   ग्राम सौड़  सनगांव काणाताल की स्थानिय जनता ने सन  2008 मे अन्यारगढीं सनगांव मोटरमार्ग की मांग सरकार से की थी ।स्थानिय जनताके काफी प्रयासों के बाद सन  2012 मे  उक्त मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ व  सन 2016-17  मे लोकनिर्माण विभाग एवं वनविभाग का सयुक्त सर्वे कार्य पूर्ण होने के वाद भारत सरकार द्बारा कई वार रोक लगने के बाद  भी यहां की स्थानिय जनता ने हार नहीं मानी व सरकार से आग्रह कर दिनांक 05-02-2021 को पर्यावरण मंत्तालय के पर्यवेक्षक शशिशंकर जी व  डि फ ओ नरेन्द्रनगर  के धर्म सिहं मीणा एवं वन  छेत्राधिकारी बुद्बि प्रकाश  व लो नो वि के अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डेअपर साहयक अभियन्ता व कपिलकमार सा0अभियन्ता व स्थानिय  ग्रामवासियों  व सनगांव काणाताल रोड़ विकाश समिति के साथ वैठक काणाताल मे की एवं निरिक्षण के वाद स्पष्टता से काणाताल से सनगांव मोटर मे आने वाली बाधाओं से मुक्त कर स्वीकृती प्रदान की ग ई  है। क्योंकि यह मोटर मार्ग चार गांव को जोड़ेगा इस वारे निरिक्षण के दौरान पुष्टी की गई है व वनभूमि की  हस्तान्तरण  की एनओसी दी गयी है । जिसका जिओ जारी किया जायेगा । बैठक मे मनमोहन सिहं नगी ग्रामप्रधान सौड़ व छेत्र प़ंचायत सौड ,ग्रामप्रधान नगेड़ ,ग्रामप्रधान कख्वाडीं एवं ग्राम पूर्वप्रधान खुरत एंव  रौंपाल चंद रमोला सेवानि0कैप्टन व  काणाताल सनगांव रोड़ विकाश समिति के  अध्यक्ष धीर चंद रमोला ,संरक्षक धरम सिंह,सचिव विरेन्द्र सिहंनेगी   कोषाध्क्षमुकेश नेगी सदस्य श्रीमती मधु देवी ,गुडीदेवी सुषमा देवी ,विशना देवी आदि एवं समस्त उपस्थित जनता ने सभी अधिकारियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन  किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top