गढ़वाली ढोल दमाऊ, पर थिरका 40 पर्यटकों का दल

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी....  आज गुरुबार को उड़ीसा, मध्य प्रदेश ,हरिद्वार ,देहरादून व अन्य प्रांतों के लोगों ने लेक व्यू कॉटेज में पंगत में बैठकर मालू के पत्ते पर गढ़वाली भोज लिया,  जिसमें तिवाड गांव की तोर की दाल, हरसिल की राजमा, कॉटेज में लगे कद्दू का रेठा,हरी सब्जी , दाल की पकौड़ी , अडसे,रोटाने,झगोरे की खीर,पंगत पर बैठकर खाई

 देहरादून से आए टाइम्स ऑफ इंडिया के  पत्रकार अशोक कुमार ने बताया कि लेख व्यू कैम्प & कॉटेज. की पहल अपने आप में बहुत ही सराहनीय है यहां पर हाथ की चक्की से आटा पीस आ जाता है उखालियार में चावल कुटे जाते हैं, सिलोले की चटनी मिलती है, चूल्हा मे बना खाना,रोटी आनंद आ जाता है व गाय का दूध ,बैलों से खेत जोते जाते हैं, घर की मुर्गियां,खरोगोस, बकरी पालन इसके लिए हम इनके ओनर कुलदीप पवार को बधाई देते हैं,  उड़ीसा के मंगत सिंह ने इस आनंद के लिऐ यहाँ पर परिवार सहित 5 दिन रुकने का फैसला किया व तिवाड गांव में भर्मण किया, 

लेक व्यू के ऑनर बताते है कि अगर सरकार कुछ मदत करे तो झील, आस पास लाखो लोगो को रोजगार दिया जा सकता है , दल में जानवी, मित्रा सिंग, अजय नेगी, गुरजीत सिंह, लवली सिंह, शिप्रा, मानवी, प्रवेन्द्र साहू, आदि लोग थे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top