धारचूला के कालीका गांव निवासी रविंद्र कुंवर पिता नैन सिंह कुंवर कि चमोली त्रासदी मे हुई मौत की पुस्टि

Uk live
0

 रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

धारचूला...  धारचूला के कालीका  गांव निवासी रविंद्र कुंवर पिता नैन सिंह कुंवर रिटवीक कम्पनी  के साथ चमोली मे  कार्य कर रहे थे  इनके ठेकेदार ने परिजनों को सुचना दी है कि उक्त रविंद्र कुंवर कल से लापता है ।आप लोग चमोली आजाये कहीं कुछ आशंका लग रही है ।जो शव मिल रहे हैं उनकी शिनाख्त हो सके 

धारचूला के कालिका गांव निवासी प्रधान ललीत थापा ओर उनके परिजन गढ़वाल रवाना होंगे है ।

चमोली मे ग्लेशियर  फटने से  मची तबाही में कालिका बजानी के  35 वर्षीय रविंद्र कुमार का मिला शव  परिजनों ने गोपेश्वर घाट में किया अंतिम संस्कार ।

ग्लेशियर फटने के बाद चमोली में मची तबाही में कालिका बजानी के 35 वर्षीय रविंद्र कुंवर की मौत की सूचना से धरचूला के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। 2 दिन पूर्व मृतक के दो भाई तथा सामाजिक कार्यकर्ता ललित थापा घटनास्थल में उनको ढूंढने की कोशिश कर रहे थे लेकिन आज तपोवन उनके कार्य क्षेत्र से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोपेश्वर में उनका शव मिलने की सूचना प्रशासन के द्वारा दी गई जिसके बाद परिजन गोपेश्वर पहुंचे जहां पर पोस्टमार्टम कर प्रशासन के द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के द्वारा गोपेश्वर घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया

शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे अपने दो बच्चे तथा पत्नी को छोड़ गए हैं।

 धारचूला के कालिका गांव के रविंद्र कुमार निवासी 35 वर्षीय ऋत्विक कंपनी में चमोली में कार्यरत थे ग्लेशियर फटा तो वह  वही थे और उनकी मृत्यु की शिनाख्त हो चुकी है।चायना बोर्डर धारचूला का गांव कालीका के रहने वाले हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top