रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी... बुधबार को टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों को लेकर बिधायक धन सिंह नेगी ने प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता मे उन्होंने कहा कि इस बार ब्लॉक स्तर पर बच्चों की गायन, डांसिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिन्हे टिहरी झील महोत्सव मे सम्मानित किया जायेगा.
साथ ही इस बार सोलह फरबरी को गायक जुबिन नौटियाल अपनी परफॉर्मेंस देंगे और सत्रह फरबरी को लोक गायक मीना राणा, हेमा नेगी करासी सहित संस्कृति बिभाग के कलाकारों द्वारा अपनी परफॉर्मेंस दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि स्थानीय पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल भी इस समय देखने को मिलेंगे साथ ही चक्रब्यू रचना के साथ देव डोलियों कि झांकी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी.
बिधायक ने कहा कि इस समय सूक्ष्म रूप मे कार्यक्रम करवाये जा रहे हैं अगले वर्ष पांच दिन का महोत्सव बसंत पंचमी को करवाया जायेगा.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी, जिला मीडिया प्रभारी डॉ प्रमोद उनियाल, मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट, रवि सेमवाल, नरेश नेगी, डी डी ओ, पीडी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


