राजकीय इंटर कॉलेज केसरधार नैचोली चंबा के बच्चों का भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन VIPNET और AIRMC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की गणितीय मॉडल प्रतियोगिता में चयन

Uk live
0

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी...  राजकीय इंटर कॉलेज केसरधार नैचोली चंबा टिहरी गढ़वाल  के बच्चों ने भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन VIPNET और AIRMC द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की गणितीय मॉडल प्रतियोगिता में  प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में प्रतिभागियों का चयन हुआ है।।

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर इस प्रतियोगिता की जानकारी दी गई थी जिसमें कि प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर गणितीय मॉडल पर अपने प्रोजेक्ट को ऑनलाइन रूप से 31 जनवरी 2021 तक जमा करना था।।
9 फरवरी 2021 को इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हुआ है।।जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज केसरधार नैचोली चंबा टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड की कक्षा 11 की कुमारी आदिति उनियाल को सीनियर वर्ग में देश भर में दूसरा स्थान मिला है।
जबकि जूनियर वर्ग में कक्षा 8 के शुभम रावत को ज्यामितीय मॉडल में देशभर में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।।
इसी प्रतियोगिता के अध्यापक वर्ग में विद्यालय के अध्यापक जगदंबा प्रसाद डोभाल को देशभर में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है।।
अब यह सभी प्रतिभागी ऑनलाइन रूप से अपना प्रस्तुतीकरण करेंगे।।
टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी और चंबा ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने  पूरे विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं
 कुमारी आदित्य उनियाल कक्षा 11,
इस बच्ची का मॉडल इस बात पर आधारित था कि यदि हम अपने किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में घनाभ आकार खंभों के बजाय बेलना का खंभे बनाते हैं तो वह लगभग 3 गुने मजबूत होते हैं इस बच्ची ने इस प्रयोग को मूर्त रूप से दिखा करके निर्णय उनके सामने प्रस्तुत किया था
 शुभम रावत कक्षा 8 का मॉडल भी सराहा गया. 
वहीँ प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल , राजकीय शिक्षक संघ चम्बा के अध्यक्ष अरविन्द कोठियाल सहित अभिभावकों ने अध्यापक जगदम्बा प्रसाद डोभाल के मेहनत को बधाई दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top