पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खटीमा अजय सिंह अज्जू भैया का हुआ सम्मान समारोह

Uk live
0

रिपोर्ट... गणेश पुजारा 

खटीमा....  आज चकरपुर रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के खटीमा नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष बने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष  खटीमा  अजय सिंह अज्जू भैया का का सम्मान समारोह किया गया जिस के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री पुष्कर सिंह धामी एवं वरिष्ठ अतिथि खटीमा भाजपा के संस्थापक  वरिष्ठ नेता श्री भैरव दत्त पांडे एवं भोला दत्त पांडे 

  चकरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री गणेश सिंह जोशी   पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नंदन सिंह सुरेश जीना  छात्रसंघ अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोहर पटिया  अनिल चंद बिलहरी चकरपुर ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देव वरिष्ठ समाजसेवी विक्रम प्रसाद पूर्व ग्राम प्रधान संदीप सिंह राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य मनु मैहर मनोहर पांडे अजय सामंत सुधीर कुमार वर्मा अमित पांडेवरिष्ठ पत्रकार दीपक फुलेरा  महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी पोखरिया विमला मंडेला आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पाल ने किया विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में हुए विकास ओं की जानकारी दी साथ ही साथ अजय सिंह अज्जू भैया को शुभकामनाएं देते हुए भाजपा की नीति और रिति को आगे बढ़ाने का जो दायित्व दिया गया है उस पर अजय सिंह खरे उतरेंगे और एक मंडल स्थल से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे अजय सिंह का फूल मालाओं से सभी क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया साथ ही पुष्कर धामी जी अपनी समस्या लेकर आए हुए लोगों की समस्याएं भी सूनीशिव कॉलोनी के लोगों ने बिजली संबंधी समस्या एवं वन विभाग द्वारा अर्ध मकान बनाने प गांव वालों का उत्पीड़न एवं अपनी दहश तपैदा करते हैं और गांव का सामान घरों से ही उठाकर ले जाते है इस संबंध में विधायक श्री धामी ने अधिशासी अभियंता से बिजली संबंधी समस्याओं के लिए  स तत्काल बात कर समस्या का समाधान करने की बात कहींवन रेंजर श्री मनराल जी से भी आगे से ग्रामीणों का विभाग के कर्मचारियों द्वाराउत्पीड़न न करने अर्ध मकान बनाए दिए जाने के विषय में भी बात की क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं को कहते हुए यह भी कहा कि एक तरफ मोदी जी कहते हैं कि २०२२ तक सभी को रहने के लिए आवास दिए जाएंगे दूसरी तरफ जहां अपनी मेहनत की कमाई से लोग अपना आशियाना बना रहे हैं तो भीउसे वन विभाग की टीम आकर तोड़फोड़ कर सामान उठा ले जाती है जिससेग्राम वासियों कामनोबल गिरता है ग्राम वासियों में वन विभाग की टीम को लेकर इतना आक्रोश था कि या तो हमें यहां आत्म सम्मान से जीनेदिया जाएवरनाहमें यहां से हटा दिया जाए बार-बार की झंझट ही खत्म  हो जाएगा विधायक जी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इस ग्राम को विकसित करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और सबको आशियाने बनाने दिए जाएंगे. 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top