ऋषिकेश.... उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सौजन्य से दिनांक 7 एवं 8 फरवरी 2021 को स्वर्गीय अंजलि राजभर चैस मेमोरियल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल बीरपुर खुर्द, ऋषिकेश मैं आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महंत महेश स्वरूप गिरी महाराज जी एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आर.सी.भट्ट के सौजन्य से किया गया ।
इस अवसर पर सबसे पहले स्व.अंजली राजभर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात प्रतियोगिता आरंभ की गई ।
चैस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पुनीत सिंह असवाल, द्वितीय स्थान विप्रा मदान, तृतीय स्थान महेश मिश्रा, चतुर्थ स्थान आदित्य कौशल और राइजिंग स्टार में लक्षिता चौधरी रहीं ।
कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति नाॅद म्यूजिकल एकेडमी के संगीतकारों ने वंदे मातरम और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा की प्रस्तुति देकर सबका मन आकर्षित किया इस अवसर पर महंत जी के द्वारा उन्हें माला पहनाकर आभार एवं अभिनंदन किया गया।
समापन अवसर पर विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती चारू माथुर कोठारी जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्ताओं को जिन्होंने खेल एवं समाज में अपना विशेष योगदान दिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सलोनी गोयल, ग्राम प्रधान खैरी कला श्री चंद्र मोहन 'चमन' पोखरियाल, पूर्व भारतीय वायुसेना अधिकारी श्री देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, वीरभद्र महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती रजनी बिष्ट, उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला उनियाल, स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल की मुख्य अध्यापिका बेबी जी, श्रीमती मधु, खेल शिक्षक पिंकी पयाल, अमरदीप शर्मा, रचित अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रतिभागी खिलाड़ी पूजा गुसाई, निकिता राठौर, लक्ष्मी, अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक रागडं, सौरभ कुमार, विकास गोनियाल, विनोद बिजलवान, जगमोहन बिष्ट, निखिल, लोकेंद्र सिंह कैंतूरा ।
उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने विधिक सलाहकार के रूप में एडवोकेट श्री रणवीर सिंह राणा जी (पूर्व एस.ओ., आइ.बी) को एसोसिएशन का कानूनी सलाहकार पदभार देखकर सम्मानित किया ।
एसोसिएशन के महासचिव श्री दिनेश पैन्यूली ने मंचासीन सभी मुख्य अतिथियों एवं प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों तथा आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया व विशेष धन्यवाद श्री स्वामी सत्यानंद गिरी जूनियर हाई स्कूल एवं ऋषिकेश चेस क्लब का दिया ।
किस अवसर पर आदित्य रामगढ़ प्रियांशु कार्तिक प्रियांशु नेगी विनय अनुज आदित्य रावत शिवम शाह सौरभ आदि मौजूद थे।


