प्रतिबंधित खुकरी सिगरेट के साथ दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Uk live
0

रिपोर्ट.... नदीम परवेज 

पिथौरागढ़... अवगत कराना है कि दिनांक 11/02/2021 को समय लगभग 2125 बजे 11वी वाहिनी डीडीहाट के कार्यवाहक सेनानायक श्री एस. पी. तुनडूप के निर्देशन में D समवाय एलागाड के समवाय प्रभारी निरीक्षक सुदर्शन  सिंह के नेतृत्व मे 12 अन्य जवानों के द्वारा कालागाड के पास काली नदी मे 2-3 जगह में नाका बंदी की गई थी जिसमे सूचना मिली थी की नेपाल से भारत को अवैध रूप से भारी मात्रा में नेपाली खुकरी सिगरेट आ रही हैं । नाका बंदी के दौरान 10 पेटी (5000 डिब्बे),  50 मीटर रस्सी व 02 भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया जिनका ब्यौरा निम्न है

 1- उदय सिंह धामी पुत्र श्री लाल सिंह धामी उम्र 35 वर्ष निवासी दोबाट ग्राम राँथी थाना/तहसील धारचुला, 

2- मदन सिंह पुत्र श्री जीत सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम राँथी थाना/तहसील धारचुला ।

 उक्त सिगरेट व दोनों व्यक्तियों को कस्टम विभाग धारचूला के सुपुर्द कर दिया गया है।

अगली कार्यवाही कस्टम धारचूला द्वार कि जायेंगी ।दोनों को जुर्माना  देने के बाद ज़मानत मिलेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top