नगर पालिका अध्यक्ष डिडीहाट कमला चुफाल ने किया स्वतंत्रता सेनानी पार्क का अनावरण

Uk live
0

 नगर पालिका अध्यक्ष डिडीहाट  कमला चुफाल ने किया स्वतंत्रता सेनानी पार्क का अनावरण

रिपोर्ट --नदीम परवेज़

पिथौरागढ़... नगर पालिका परिषद डीडीहाट द्वारा स्वतंत्रा संग्राम सेनानी  स्वर्गीय देव सिंह डसीला जी की मूर्ति की स्थापना कर आजाद चौक के नाम से  पार्क बनाकर एवं समस्त स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों व शहीदों का नाम स्मारक पर अंकित कर सभी सेनानियों को सम्मानित किया  गया आज मूर्ति का अनावरण कर 

लोगों को समर्पित किया गया बातौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष कमला चुफाल  इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए  ।


 कार्यक्रम डीडीहाट sdm kn goswami जी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ 

इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह जी 

समस्त सभासद नगर पालिका,डीडीहाट थाने के थानाध्यक्ष पंत जी,सामाजिक कार्यकर्ता Kundal Kanyal जी, दीवान भंडारी जी एवं समस्त डसीला परिवार उपस्थिति रहा 

शहीदों व सेनानियों के सम्मान मे नगर पालिका हमेशा तत्पर रहेगी इनके त्याग व बलिदान के कारण ही हम आज ये दिन देख पा रहे हे सभी स्वतंत्रा सेनानियों व शहीदों को शत शत नमन 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top