रुके हुए सड़क निर्माण कार्य को शुरू करवाने के लिए किया उपजिलाधिकारी का घेराव

Uk live
0


रिपोर्ट.... गणेश पुजारा 

चम्पावत... खेतल संडा मुस्ताजर की  ग्राम प्रधान सुनीता देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री बॉर्बी  राठौर के सानिध्य में एसडीएम निर्मला बिष्ट को रुके रोड निर्माण कार्य को  चालू कराने के लिए घेराव किया जिसमें ग्राम के दर्जनों महिलाओं एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबी राठौर ने बताया कि विभाग द्वारा २ किलोमीटर रोड की स्वीकृति हुई थी जिसमें १५oo मीटर रोड लगभग बन चुकी है लेकिन ५०० मीटर सड़क का कार्य क्यों रोका गया है वन विभाग का कहना है कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है राजस्व विभाग का कहना है कि उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं है  अब आपत्ति किसी विभाग को नहीं है तो फिर कार्य क्यों रोका गया है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र राज ने कहा कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि ग्राम प्रधान इस रोड को बनाने नहीं दे रहे हैं तो उसी का स्पष्टीकरण लेकर के हम  समस्त ग्राम वासियों के साथ  उप जिलाधिकारी महोदय के पास आए हैं कि हमें उस रोड को बनाने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि हम क्षेत्र का विकास चाहते हैं ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने कहा कि हम क्षेत्र का विकास चाहते हैं और हम भला क्यों रोड निर्माण कार्य को क्यों रोकेंगे  समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व हैं जो क्षेत्र  में हो रहे विकास कार्यों को होने देना नहीं चाहते हैं उन्हीं लोगों की वजह से यह विकास कार्य रुका हुआ है इसलिए हम उप जिलाधिकारी महोदय से निवेदन करेंगे कि इस कार्य को जल्द से जल्द कराया जाए और जिस से आने वाली बरसात में होने वाले ग्रामीणों को नुकसान से बचाया जा सके  इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री

महेश जोशी,  श्री नरेंद्र आर्य,  कांग्रेसी नेता विनोद चंद राजपूत, जीवन खर्कवाल, वीरेंद्र कुमार,  हिमांशु राज समेत अनेकों कांग्रेसी नेता एवं दर्जनों महिला शक्ति  उपस्थित रहे. 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top