रिपोर्ट- नदीम परवेज़
धारचूला .... बलवाकोट धारचूला के यूथ कांग्रेस जिला महासचिव पंकज मेहरा द्वारा बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया और बलवाकोट के समस्त ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और कहा कि सीमांत की तहसील धारचूला के लोग वैसे ही रोजगार के संसाधन न होनो से बेरोजगार हैं । युवाओं के लिए रोजगार न दे सकने वाली सरकार केवल बड़े व्यापारियों कि कठपुतली बनी हुई है और उसमें अधिक से अधिक मात्रा में तेल की वृद्धि लगातार कर के सीमांत ओर पूरे देश से धोखा कर रही है । और उत्तराखंड सरकार के ऊपर भी आरोप लगाया कि सरकार मनमानी का कार्य कर रही है। जिसको यूथ कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी यूथ कांग्रेस के हंस राज ढकरीयाल, रोहित ग्वाल ,चन्दं सिंह ग्वाल , रोहित ग्वाल सचिन ग्वाल ओर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बाजार में नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका विरोध प्रदर्शन किया।


