रिपोर्ट.... नदीम परवेज
पिथौरागढ़... जिला पिथोरागढ़ के महामंडलेश्वर स्वामी विरेन्द्रान्नद गिरी महाराज पिथोरागढ़ के बैडमिंटन के सचिव भी है उनके देखरेख में लक्ष्य सेन अन्तर्राष्ट्रीय खेल खेल रहें हैं.
गर्व है उत्तराखंड की ऐसी विभूति
जिन्होंने शिक्षा से लेकर खेल-जगत तक युवाओं का मार्गदर्शन किया और बैडमिंटन के क्षेत्र में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन जैसे खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
बैडमिंटन ऐशोसियशन पिथोरागढ़ के अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे पूज्य स्वामी वीरेंद्रानन्द हिमालयन योगी महामंडलेश्वर सचिव जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पिथौरागढ़ का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं .


