रिपोर्ट.... नदीम परवेज
धारचूला... धारचूला महाकाली नदी में पांच वर्षीय बालक कल बहा था
धारचूला के अमर सिंह हयाकिं का पुत्र पांच वर्षीय सार्थक हयाकि अभी अभी नेपाल में उसका शव गलफंय नामक स्थान मे मिला.
नेपाल से औपचारिकता पुर्ण कर शव का नेपाल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया.
कल दोस्त के साथ काली नदी में नहाने गया था 5 वर्षीय सार्थक ह्यांकी ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ब्लाक प्रमुख धन सिंह धामी ओर नगरपालिका अध्यक्ष धारचूला राजेश्वरी देवी विधायक हरीश धामी ने शोक-संतप्त परिवार के लिए अपनी संवेदना प्रकट की है ।
बच्चे की डेडबॉडी नेपाल गल्फे में मछुआरे को मिली थी उसने सूचना देने पर बच्चे के परिजन नेपाल जाकर बच्चे की पहचान की। और नेपाल अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद डेडबॉडी परिजनों को सौप दी। और अभी घटखोला में अंतिम संस्कार हो रहा है।
पिता अमर सिंह वेस्ट बंगाल में एसएसबी में तैनात है उनको सूचना मिल गयी कल तक पहुँचने की संभावना है। मृतक का 8 साल का बड़ा भाई है। माता ममता देवी और परिजनों का बच्चे की मौत पर रो रोकर बुरा हाल हुआ है.


