रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
नई टिहरी। प्रतापनगर के प्रसिद्ध सेम मुखेम को छठवें धाम के रूप में विकसित करने की मांग जोर पकडऩे लगी है। भाजपा के जिला मंत्री भान सिंह नेगी ने सीएम से मुलाकात कर सेम मुखेम छठवें धाम घोषित करने की मांग की। सीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि भान सिंह नेगी बताया कि सरकार ने चारधाम के साथ ही देहरादून में पांचमें धाम के रूप में सैन्य धाम घोषित कर दिया है। कहा कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से सेम मुखेम को पांचवें दिन के रूप में घोषित करने की मांग कर रहे थे। लेकिन सरकार ने सैनिकों को सम्मान देते हुए पांचवां सैन्य धाम बना दिया है। ऐसे में प्रसिद्ध नागराजा सेम मुखेम को छठवें धाम बनाया जाए।


