रिपोर्ट... ज्योति डोभाल
टिहरी... माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर कोविड-19की रोकथाम के लिए गठित "जिला अनुश्रवण एवं निगरानी समिति"टिहरी गढ़वाल के सदस्यों 1:-श्री अशोक कुमार सिविल जज(सी डी)/सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण
2:-श्री शान्ति प्रसाद भट्ट, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल ने आज आगामी महाकुम्भ2021 के लिए सरकार/शासन प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों का निरीक्षण किया,आस्था पथ से निरीक्षण शुरू किया और टिहरी जिले में पड़ने वाले सभीस्नान घाटों:-
1:-दर्शन महाविद्यालय घाट
2:-हनुमान मंदिर घाट
3:-शिवानंद घाट
4:-,शत्रुघ्न घाट
5:-ओमकारानंद घाट
6:-पूर्णानंद घाट
7:-भरत घाट
8:-दयानंद घाट
का निरीक्षण किया साथ ही पूर्णानंद ग्राउंड मेंअस्थायी रूप से प्रस्तावित चिकित्सालय,थाना, कंटोलरूम, फायर स्टेशन,आदि का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान निरीक्षक कमेटी ने नगर पालिका मुनिकीरेती के द्वारा लगाए गए 150 आहूजा माइको(25वाट) के द्वारा माइकिंग की जा रही थी,कोविड-19की रोकथाम के उपायों के लिए जगह जगह जनजागरूकता हेतु वाल पेंटिंग भी की गई , सैनेटाइजेशन भी किया जा रहा है ,कमेटी ने पार्किंग स्थलों की भी जानकारी ली, जिनमे पूर्णानन्द कुम्भ मेला मैदान, खराश्रोत, चन्द्रभागा आदि पार्किंग स्थल प्रस्तावित होंगे,
कमेटी ने नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती के सभागार में एक बैठक भी की जिसमे नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका मुनिकीरेती, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम(जोंक) के माननीय मेयर/अध्यक्षगणों को भी आमंत्रित किया गया था,
बैठक में नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारियों ने कमेटी को अब तक किये गए कार्यो से अवगत कराया और किसी भी प्रकार से समन्वय की कमी नही बताई, कमेटी ने पाया कि अभी तक महाकुंभ2021की अधिसूचना जारी ना होने के कारण अधिकारी कर्मचारी असमंजस की स्थिति में है, कि उन्हें मेला कार्यो में क्या कार्य करना है, अभीतक टिहरी में पड़ने वाले कुंभ छेत्र के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नही हुई है, जिससे टिहरी गढ़वाल के अधिकारियों का समन्वय मेला अधिकारी से ठीक से नहीं हो पा रहा है, चूँकि अभी तक उच्च स्तर से कोई विशेष निर्देश इन्हें प्राप्त नही हुए है ,उक्त के संदर्भ में मोनेटरिंग कमेटी(DMC)यथाशीघ्र अपनी रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय को प्रेषित करेगी ।
बैठक में उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर युक्ता मिश्रा, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद,SHO आर के सकलानी, Acmo एल.डी सेमवाल, डॉ जगदीश जोशी, डॉ अमित उनियाल, डॉ रहीम, डॉ टी एस डंडरियाल, डॉ शिवराज सिंह
SNA ऋषिकेश विनोद लाल, EO मुनिकीरेती बी पी भट्ट, EO स्वर्गाश्रम मोहन प्रसाद,सिंचाई विभाग से संजय कुमार, सह अग्नि शमन अधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे ।


