रिपोर्ट... गणेश पुजारा
खटीमा... आज वन क्षेत्राधिकारी खटीमा राजेंद्र मनराल के आदेशानुसार गड़ी गोट नई बस्ती में फागपुर बीट छीनी गोट कंपार्ट संख्या १४ मे वन भूमि में बढ़ाएं गए तार बाड़ को वन विभाग की टीम द्वारा ध्वस्त किया गया जिसमें वन विभाग के अधिकारियों की ग्रामीणों के साथ तगड़ी झड़प भी हुई जिसमें ग्रामीणों का वन विभाग की टीम के ऊपर काफी रोष देखने को मिला.
वन दरोगा अशोक कुमार गौतम ने बताया कि वन विभाग की एक भी इंच जमीन पर अब किसी को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा जो कब्जा करेगा उसके ऊपर उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
वन विभाग की टीम में वन दरोगा अशोक कुमार, गौतम, प्रवेश सिंह राणा, विनोद कुमार, भजन देव, भुवन चंद्र कांडपाल वन आरछी विवेक कुमार, दीपक कुमार रेखा, पूजा, मोहन सिंह राणा आदि मौजूद रहे.


