रिपोर्ट... नदीम परवेज
धारचूला... धारचूला के अमर सिंह हयाकिं का पुत्र पांच वर्षीय सार्थक हयाकि दोस्त के साथ काली नदी में नहाने गया था ।5 वर्षीय सार्थक ह्यांकी पुत्र अमर सिंह खड़ी गली निवासी धारचूला के डूब पानी क्षेत्र से काली नदी में बह गया जिसकी सूचना उसके दोस्त 8 वर्षीय महेश ने कोतवाली धारचूला में दी उसने बताया कि सार्थक की चप्पल नदी में बह गई थी जिसको वह वापस लाना चाहता था इसी बीच वह नदी में बह गया जिसके बाद एसआई विजय बोरा के नेतृत्व में रेस्क्यू की टीम काली नदी में धारचूला,हाट निगालपानी कालिका बलुवाकोट तक उसकी खोज कर रही है । अभी तक बालक सार्थक का पता नहीं चला है रेस्क्यू जारी है ।


