टिहरी झील को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचान : डॉ धन सिंह नेगी बिधायक टिहरी

Uk live
0

रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

 नई टिहरी :टिहरी झील महोत्सव को हमारी सरकार ने राजकीय महोत्सव घोषित किया है साथ ही अगले वर्ष हर बसंत पंचमी को पांच  दिन का टिहरी महोत्सव आयोजित किया जाएगा. 

टिहरी झील को इस महोत्सव से नई अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी जिसमें देश विदेश के लोग भी टिहरी झील  में घूमने आएंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा यह बात गुरुवार को टिहरी  विधायक धन सिंह नेगी ने अपनी प्रेस वार्ता में कही. 
 प्रेस को संबोधित करते हुए धन सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी लेक के चारों तरफ रिंग रोड प्रस्तावित है साथ ही  स्कूबा डाइविंग, क्याकिंग,  पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक  खेल भी टिहरी  झील में आयोजित किए जाएंगे जो पर्यटकों को टिहरी आने को आकर्षित  करेंगे. 
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 20 सालों से जो सरकारे  टिहरी बिस्थापितो की समस्याओं का हल नहीं निकाल पाई  वह आज हमारी सरकार ने किया है आज मुख्यमंत्री ने बाजार दर पर  जमीन कब्जाधारियों को  भूमि आवंटन करने की बात कही है  जो कि बिस्थापितो को राहत देने का कार्य करेगा. कहा कि टिहरी झील का ऐतिहासिक मेला पहली बार दो सौ  देशों ने लाइव देखा जो अपने आप मे बड़ी बात है. 
 झील के तट पर घाट निर्माण भी  किये  जाएंगे साथ ही बेरोजगार युवकों को रोजगार  देने का कार्य भी  किया जाएगा . 
इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी  मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट , महामंत्री गोविंद रावत अबरार अहमद,  ब्लाक प्रमुख अनीता देवी,  पूर्व ब्लाक प्रमुख  बेबी असवाल, भूपेंद्र चौहान, असगर अली, रवि सेमवाल,  राज्यमंत्री संजय नेगी, राजेश ड्यूडी, शीशराम थपलियाल,  गोपीराम चमोली सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top