रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
टिहरी.. टिहरी मे कुछ दिन पूर्व सीएमओ द्वारा राज्य क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अंजली सती पद नाम एस०एम० सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चंबा और आशा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत रुकमणी डबराल आशा फेसिलिटेटर ब्लॉक फ़कोट के निलंबन का आदेश हुआ था। जिस पर संविदा प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल को दिनांक 15/09/2020 को पत्र देकर दोनों कर्मचारियों को हटाए जाने की कार्यवाही पर पुनर्विचार करते हुए सेवा बहाली के संबंध में पत्र दिया था। लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया।
तथा इस संबंध में टी०बी० नियंत्रण ऐसो० के जिला अध्यक्ष रविन्द्र चंद रमोला ने सीएमओ को पत्र के माध्यम से सूचना दे दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन उत्तराखंड एवं टी०बी० नियंत्रण कर्मचारी द्वारा जनपद टिहरी के मध्य बनी सहमति के क्रम में कर्मियों के सेवा बहाल हेतु दिनांक 21/09/2020 से समस्त कर्मी कार्य बहिष्कार पर रहेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
हमारे द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी से इस सम्बन्ध मे मिला गया तो उनका कहना है कि यह मामला जिलाधिकारी के संज्ञान मे है इसलिये जिलाधिकारी द्वारा सेवा बहाली को कहे जाने पर ही कार्यवाही की जाएगी जबकि जिलाधिकारी द्वारा ये मामला बिभाग का बताया जा रहा है इसलिये हमें मजबूरन सोमवार से कार्य बहिष्कार को बिवस होना पड़ रहा है.
जरुरत पड़ने पर प्रदेशब्यापी आंदोलन भी छेड़ा जा सकता है.
(सुनील भंडारी प्रदेश अध्यक्ष संबिदा कर्मचारी संघ )


