देश मे अनलॉक -4 के बाद भी बढ़ती बेरोजगारी से युवा वर्ग निराश .अधर मे लटका दिख रहा भविष्य .

Uk live
0



 रिपोर्ट .वीरेन्द्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी ...  कोरोना काल मे बढ़ती बेरोजगारी से युवक व युवतियां अधर मे लटके दिख रहे है .उन्हे अपने परिवार का  किस तरह जीवन यापन करना है .आज  ये एक सोचने का विषय बन  गय़ा है .जंहा भारत सरकार नए नए दावे करती दिख रही है . बेरोजगारी युवा को मुह चिढ़ा रही है .

जंहा पूरे देश अनलॉक 4 मे प्रवेश कर चुका है .वही रोजगार से बेरोजगार हुए युवाओ  को भारत सरकार आगे बढ़ने का मौका प्रदान नहीं कर पा रही है .जो युवा वर्ग स्वयं पर निर्भर थे .वो आज के समय दर दर भटकने को विवश हो चुके है .

कोरोना काल मे सबसे बड़ी मार प्राइवेट सेक्टर के युवा वर्ग को पड़ा .जिससे युवा वर्ग अपने परिवार  को चलाने मे सक्षम नही हो पा रहे है .बेरोजगारी कि मार इस तरह बढ़ रही है .जिसमे युवा वर्ग आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ रहा है .


युवाओ का यह आरोप भी है .जंहा केन्द्र सरकार जो कार्य पेश कर रही है .वही राज्य सरकार इसका गलत उपयोग कर रही है .जिससे बेरोजगार युवाओ तक कुछ भी नही पहुंच पा रहा है .

इसका दुरुपयोग अस्पताल .बेंक .स्कूल व आदि जगह पर दिख रहा है .इसमे संलिप्त नेता .अधिकारी व अन्य सेक्टरों के मालिको पर साफ दिख रहा है .



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top