ऋषिकेश रोड पर कार पलटने से दो लोग घायल

Uk live
0

 


टिहरी.. ऋषिकेश रोड  पर भद्रकाली के 

समीप एक गाड़ी संख्या uk 09B0480अनियंत्रित होकर रोड के किनारे पुस्ते से टकरा कर पलट    गई  जिसमे  टिहरी के बौराड़ी के  दो लोग  सवार थे  जिनमे एक बृद्ध ब्यक्ति के सर मे चोटे आई हैं और गौरव जो कि बौराड़ी का रहने वाला है उसे  हलकी चोटे आई हैं. बताया जा रहा है उक्त लोग किसी को लेने के लिए जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर के पुस्ते से टकराई है जिसमे एयरबैग खुलने से गौरव के चोटे कम आई. 

उक्त लोगों को ऋषिकेश अस्पताल मे भर्ती  किया जा चुका है

.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top