जिलाधिकारी ने किया औचक निरिक्षण

Uk live
0



 रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी .. शनिवार को जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने भटवाड़ी स्थित मां जगदम्बा आजीविका स्वायत्त सहकारिता (क्यार्क) में आजीविका द्वारा संचालित ग्रोथ सेन्टर, विपणन/संग्रहण केन्द्र, कार्यालय व निर्माणाधीन भवन एंव  सहकारिता द्वारा स्थापित ग्रोथ सेन्टर में संचालित मशीनों ग्रेडर, डिस्टोनर, पल्पर, जूसर, ड्रायर आदि मशीनों का स्थलीय निरीक्षण किया l

सहकारिता की महिलाओं द्वारा सेब का पल्प बनाकर प्रदर्शित किया गया।  

जिलाधिकारी  दीक्षित ने आजीविका स्टाॅफ से सहकारिता द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली । जिसमें प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक  सुनील तिवारी  द्वारा बताया गया कि सहकारिता के अन्तर्गत 61 समूह के माध्यम से कुल 594 महिलायें जुडी है। 


जिलाधिकारी ने ग्रोथ सेन्टर के निकट निर्माणाधीन लघु संग्रहण केन्द्र का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए । साथ ही ग्रोथ सेन्टर के पीछे सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य किये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया  उन्होंने कहा कि सहकारिता के व्यवसाय बढाये जाने हेतु बेहतर रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें । साथ ही स्थानीय स्तर पर  आजीविका के क्षेत्र में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्राथमिकता के आधार पर  कार्यों का निर्वहन करें  l 


तत्पश्चात जिलाधिकारी ने बार्सू में मत्स्य विभाग से अनुदानित कपिल रावत के रेस- वेस मत्स्य पालन का निरीक्षण किया  l उन्होंने कहा  ट्राउट मछली पालन की जनपद में अपार संभावनाएं है l इसमें अधिक से अधिक लोग अपनी आजीविका सुदृढ़ कर सकते है l ट्राउट पालन को बेहतर  बनाने व लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार प्रदान हो इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए l ताकि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिये जाने के साथ ही  उन योजनाओं को धरातलीय स्वरूप प्रदान हो सके l उन्होंने बार्सू में जीएमवीएन द्वारा स्थापित हटों  व दयारा रिसोट का भी निरीक्षण किया l 



उन्होंने भटवाड़ी ब्लाक स्थिति राजकीय पशु चिकित्सालय व ऊन ग्रोथ सेन्टर का  निरीक्षण करते मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुचिकित्सालय परिसर स्थित भवनों के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें व पशुपालन के क्षेत्र में लोगों को योजनाओं संबधी जानकारियां समय - समय पर प्रदान करें l  उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को ब्लाक परिसर में विधुत तारों तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए l 

इस मौके पर तहसीलदार  प्रेस सिंह रावत, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला, जगमोहन नेगी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे l



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top