रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल
नई टिहरी : आज नई टिहरी के सुमन पार्क मे जिला कांग्रेस टिहरी ने रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ो के तहत एक दिवसीय धरना दिया.
कांग्रेस के इस धरने को समर्थन देने के लिए पूर्व टिहरी बिधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस किशोर उपाध्याय भी पंहुचे थे.
किशोर उपाध्याय ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि आज बीजेपी सरकार मे युवा बिना रोजगार के बदहाल हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि आज के युवा को रोजगार चाहिए ना कि जुमला.
किशोर ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सरकार है उसके बाद भी राज्य मे बीजेपी को चार साल होने को आ गए हैं पर सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को केवल छलने का कार्य ही किया है.
किशोर ने आगे कहा कि रोजगार के नाम पर उपनल द्वारा भर्तियां खोलने कि बात ये सरकार कर रही है जिसमे कि केवल इन्ही के लोगों को लगाया जायेगा बाकी आम युवा केवल इनका मुँह ताकेगा.
कहा कि आज कांग्रेस द्वारा रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ो मुहिम को चलाया गया है जिससे सरकार वर्तमान स्थिति को समझ सके युवाओं की पीड़ा को समझ सके और युवाओं को रोजगार दे भाषण नहीं.
वहीँ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि हमारा काम सरकार को जगाना है आज का युवा बेरोजगार घर मे बैठा है हमें उसकी पीड़ा समझ मे आती है तो सरकार को क्यों नहीं आ रही है.
राणा ने कहा कि अगर ये डबल इंजन कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है तो इस सरकार को गद्दी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है.
इस मौके पर किशोर उपाध्याय सहित जिलाध्यक्ष राकेश राणा, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडीयाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजय गुनसोला, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला, महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, लखपति पोखरियाल, कुलदीप पंवार, ममता उनियाल, कौसल्या पांडे, पंकज रतूड़ी, ज्योति प्रसाद भट्ट, लखबीर चौहान सहित काफ़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.



