नरेन्द्रनगर कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Uk live
0


रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल 
टिहरी.. आज नरेंद्र नगर विधान सभा के कांग्रेसजनो द्वारा हरीश रावत व प्रीतम सिंह के आह्वान पर बेरोजगारी दो या गद्ददी छोड़ो पर एक दिवसीय धरना  प्रदर्शन जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, विरेन्द्र कंडारी पूर्व प्रमुख. राजेंद्र सिंह राणा, दुर्गा राणा निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष , दिनेश व्यास, दिनेश सकलानी व शहर अध्यक्ष मनवीर नेगी की अध्यक्षता मे किया । जिसमें सभी वक्ताओ ने सरकार की खराब नितियों पर अपने विचार रखे।  पूर्व पालिकाध्यक्ष दुर्गा राणा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये सरकार केवल अमीरों कि सरकार है गरीब युवा के भविष्य से इसको कोई लेना देना नहीं है. 
वहीँ जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि जब भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने मे बिफल  है तो इस सरकार को कुर्सी तोड़ने का कोई हक़ नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को ईमानदारी दिखाते हुए तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए. 


राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार निरकुंश लोगों की सरकार है इस सरकार मे शर्म नाम की चीज नहीं बची है. चार साल सरकार के कार्यकाल को होने जा रहे हैं परन्तु इस सरकार द्वारा केवल गरीब जनता, युवाओं का सोसण ही किया गया है रोजगार के नाम पर सरकार की कोई उपलब्धि अभी तक देखने को नहीं मिल पाई है. 
धरना प्रदर्शन मे हर्षमणि भट्ट, कोमल दास जी , विजय धमान्दा सभासद अय रमोला ,पदमा सेमवाल, सुषमा नोटियाल आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top