आभार त्रिवेन्द्र!आप आये खड्ड भरे,विकास बिल से निकला बाहर..

Uk live
0

भगवान सिंह, पौड़ी  
 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कल पौड़ी दौरे से पहले आज रात गढ़वाल मंडल मुख्यालय पौड़ी की सड़कों में वर्षों से पड़े बड़े-बड़े गड्ढों को भरा जा रहा है, और वहीं आस्कार  रावत अध्यक्ष कॉलेज पौड़ी  का कहना है कि कल  मुख्यमंत्री जी का तो रहा है तो आप देख सकते हैं किस तरह काम जोरों पर है और वही गौरव सागर का जिला अध्यक्ष एनएसयूआई छात्र का भी कहना है की दुर्भाग्य की बात है जब कोई बड़ा वीआईपी आता है तो तभी इनको याद आती है इसी रास्ते से जिला अधिकारी कमान बड़े अधिकारी चलते थे परंतु उनको जनता की बात का नहीं देते ध्यान  जिसको लेकर आम आदमी हैरान है कि क्या ये ही डबल इंजन का विकास है! जो मुख्यमंत्री के आने पर आज रात बिल से बाहर निकल आया है,पौड़ी ही नहीं सारे पहाड़ी क्षेत्र में सभी जगह यही हालात हैं ऐसे में सवाल ये पैदा होता है कि क्या मुख्यमंत्री या मन्त्रियों के दौरा होने पर ही सड़कों पर पड़े इन  जानलेवा गड्ढों से रोज चोटिल हो रही जनता के जख्मों पर मरहम लगाया जायेगा और नगरपालिका या जिला प्रशासन कुम्भकर्णी नींद से जागेगा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top