रिपोर्ट.. भगवान सिंह
कोटद्वार.. पिता ने जब अपने बेटे से मोबाइल पर पबजी खेलने से मना किया तो बेटा घर छोड़ कर फरार हो गया।
जनपद पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज दिखाओ का 12वी में पढ़ने वाला छात्र प्रियांशु रावत पुत्र बलवीर आज सुबह सुबह मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था,तभी युवक के पिता ने गेम खेलने से मना किया औऱ बेटे को डांट दिया,बस बेटे को पिता का डांटना अच्छा नही लगा और युवक घर से भाग गया, तभी पुलिस को डीसीआर से मैसेज प्राप्त हुआ मैसेज के आधार पर गुमखाल चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग कराई और युवक का फोन सर्विलांस पर लगाकर युवक को देवीखाल भयाशु कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सकुशल बरामद किया गया,युवक को बरामद करने में पुलिस उप निरीक्षक अशोक सिरस्वाल कांस्टेबल धनंजय और कांस्टेबल वेद प्रकाश मौजूद थे।


