नगरपालिका चम्बा द्वारा हर रबिवार डेंगू पर वार के तहत किया जा रहा कार्य

Uk live
0



रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 
चम्बा..  नगर पालिका परिषद चंबा में 2 टीमें आज अलग-अलग कार्य करने क्षेत्र में उतरी. एक टीम गार्बेज का सोर्स पर ही segregation करने के संबंध में समझा रही थी तो दूसरी टीम जिलाधिकारी के निर्देश पर हर रविवार डेंगू पर वार के बारे में समझा रही थी सोर्स सैरीगेशन के अलावा घरों में पानी एकत्र ना होने दें,  गंदे स्थान को साफ करें, और बच्चों को फुल साइज के कपड़े पहनाएं आदि बातों को दूसरी टीम द्वारा नागरिकों को समझाया गया है. 

 एक टीम का नेतृत्व पालिका के सफाई निरीक्षक राजवीर पवार द्वारा किया गया और दूसरी टीम का नेतृत्व पालिका के सफाई प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी एवं पर्यावरण पर्यवेक्षक पवन सेमवाल द्वारा किया गया
 अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी द्वारा बताया गया कि हर रविवार डेंगू पर वार हेतु नागरिकों को इसी तरह जागरूक किया जाता रहेगा. इसके लिए नागरिकों को पंपलेट आदि भी दिए जा रहे हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top