रिपोर्ट .वीरेन्द्र सिंह नेगी
उत्तरकाशी ... पूर्व गंगोत्री विधायक ने ज्ञानसू-जोशियाड़ा मोटर पुल को लेकर भाजपा सरकार को आड़े हाथो लेते हुए दिया बयान ....
लीपापोती से विकास के ढोल पीट रही डबल इंजन की सरकार।
ज्ञानसू-जोशियाड़ा मोटर पुल के रिपेयरिंग कार्य का उद्घाटन सत्ताधीशों द्वारा इस तरह प्रचारित किया जा रहा है. जैसे आज की जरूरत के हिसाब से डबल लेन के पुल का निर्माण हुआ हो?
पिछले 7-8 महीनों से पुल के रिपेयरिंग कार्य समाप्ति की बात पर तारीख पर तारीख देकर आज तक जनता को केवल परेशान ही किया गया है। पिछले अनेकों बार स्थानीय जनता ने भारी रोष प्रकट कर शासन-प्रशासन और कार्यदायी विभाग से पुल को शीघ्र खोलने की मांग की। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और स्थानीय नगरपालिका सभाषदों द्वारा भी समय-समय पर सामरिक दृष्टि से इस अति महत्वपूर्ण पुल के रिपेयरिंग कार्य को जल्द पूरा करने पर ज्ञापन भी दिए गये।
पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा भी अनेकों बार जनहित के इस महत्वपूर्ण पुल के रिपेयरिंग कार्य मे हो रही देरी पर जिला प्रशासन सहित कार्यदायी बिभाग से जल्द आवाजाही खोलने की मांग की गयी। बहुत बड़े जन दवाब के चलते आखिर इस पुल पर आवाजाही खोल दी गयी जो इस क्षेत्र की बड़ी आबादी के लिए लंबी सांस लेने वाली खबर रही।
पूर्व गंगोत्री विधायक के बयान के मुताबिक . सरकार द्वारा केवल लीपापोती कर इसे बड़ी उपलब्धि में भुनाकर आज उद्धघाटन समारोह भी किया गया, जिसमे राजनीतिक विद्वेष के कारण स्थानीय पंचायत और नगरपालिका के जन प्रतिनिधियों को नजरअंदाज कर भाजपा के नेताओ को ही बुलाया गया जो अपने आप मे संकीर्ण भावना को उजागर करता है।
पूर्व गंगोत्री विधायक ने यंहा भी आरोप लगाया .पंचायत और नगरपालिका के सम्मानित प्रतिनिधि जो लगातार इस महत्वपूर्ण पुल पर आवाजाही को लेकर निरंतर प्रयासरत रहे उन्हें नजरअंदाज करना कही से भी न्यायसंगत नही है।
जबकि असल समस्या नये डबल लेन के पुल की है जिसके निर्माण के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा हुए लगभग 3 साल हो गये।


