ऋषिकेश -चम्बा मोटर मार्ग पर आल्टो दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत चार घायल

Uk live
0


रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी.. NH94 ऋषिकेश चम्बा मोटर मार्ग तहसील नरेंद्रनगर के स्थान उपली खाड़ी के समीप 01 आल्टो कार संख्या UK07Z-1792 खाड़ी से थान जाते समय लगभग 02:35pm पर अनियंत्रित हो कर सड़क से लगभग 50 मीटर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। जिसमे 05 यक्ति सवार थे। 01 यक्ति पूरण सिंह पुत्र रणजीत सिंह, उम्र-52 वर्ष की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व 04 घायल को 108 के माध्यम से chc खाड़ी ले जाया गया जहाँ से 02  गम्भीर घायल प्रताप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, उम्र 42 वर्ष, विजेंद्र सिंह पुत्र कुँवर सिंह, उम्र 37 वर्ष को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल टिहरी लाया गया। 02 घायल परवीन सिंह पुत्र प्रताप सिंह, उम्र 18 वर्ष सर पर हल्की चोट, चैत सिंह पुत्र नारायण सिंह सामान्य घायल हुये  जिनका chc खाड़ी में इलाज चल रहा है।
उपरोक्त सभी ब्यक्ति  ग्राम थान तहसील टिहरी के है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top